Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बहू के लिए सास का विचार एक घर में सास और बहू बह

एक बहू के लिए सास का विचार
एक घर में सास और बहू बहुत प्यार से रहते थे, एक बार एक मेहमान से मास बात कर रही थी जिसे बहू ने सुन लिया ! सास कह रही थी..
"बेटी शक्कर की तरह होती है और बहू नमक के समान !"

बस उस दिन से बहू उदास रहने लगी। सास ने बहू में हुए बदलाव को महसूस किया और कारण पूछा !
बहू ने जब कारण बताया तो सास ने मुस्कुराकर बहू से कहा कि"बहू मेरी कहीं बात तुम ठीक से समझी नहीं मेरे कहने का का मतलब ये था कि बेटी शक्कर की तरह होती है जो हर हाल में मीठी लगती है ! जबकि बहू नमक के समान होती है कर्ज नहीं चुकाया जा सकता, और जिसके बिना हर चीज़ का स्वाद बेस्वाद हो जाता है।"
जिसका
1

©Indrajit Gupta
  ek bahu ke liye ehsas ka vichar

ek bahu ke liye ehsas ka vichar #विचार

67 Views