Eid Mubarak एक खौफ का मंज़र है तेरे इस जहां में ऐ खुदा, कुदरत के आगे सब मजबूर दिख रहे हैं। आखिर कैसे मना लें हम ईद वहां, जहां कुर्तों से ज्यादा कफन बिक रहें हैं। आप सभी को ईद मुबारक, घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए। ईद तो हर साल आएगी, पर आप हमारे लिए अनमोल है। ©Vivek Singh #Eidmubarak2021 #Eid #eidmubarak #stay_home_stay_safe #ईद एक खौफ का मंज़र है तेरे इस जहां में ऐ #खुदा #कुदरत के आगे सब मजबूर दिख रहे हैं। आखिर कैसे मना लें हम ईद वहां, जहां कुर्तों से ज्यादा कफन बिक रहें हैं।