White दिल को तेरी ऐसी आदत हो गयी तू ही मेरी ज़िन्दगी की राहत हो गयी मांगते थे पहले ख़ुदा से अपनों की ख़ुशी आज झुके हाथों से तुझे पाने की इबादत हो गयी दिल की किसी कोने में तेरी आहत हो गयी मुझे भरी महफ़िल तुझसे चाहत हो गयी पहले लिखते थे अपनी तन्हाई के अफसाने सबके सामने देखो आज इस " शायर " को भी सरे आम मोहब्बत हो गयी तेरे प्यार की भी एक कीमत हो गयी तू मेरी दुनिया से लड़ने की हिम्मत हो गयी कोई क्या जानेगा इस " आशिक " की आशिकी की इन्तहा को आज खुद अपने हाथों से मेरे सपनों की शहादत हो गयी तू मेरे जज़्बातों की स्याही हो गयी आज मेरे अल्फाज़ो से हमारी मोहब्बत की गवाही हो गयी पहले जीते थे अपना जीवन अपनी मर्ज़ी से दोस्तों तेरे आने से मेरी ज़िन्दगी ख़ुदा की रहमत हो गयी 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji #Sad_Status #Sethiji #17November #Trending #ishq #Zindagi #Dil #nojotoapp