उन्हें इस कदर यूं भूल जाना मुमकिन न था , अपनी सांसों से जुदा कर पाना मुमकिन न था, उनको हम याद आए कि नहीं यह मालूम नहीं, पर उनकी यादों में बिखर जाना मुमकिन न था।।। #यादें #भूलजाना #nojotohindi #मुमकिन न था