Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल लोगों को ढूँढता था आज लोग ढूँढते हैं सब खेल है

कल लोगों को ढूँढता था आज लोग ढूँढते हैं
सब खेल है समय का यही यार सोचते हैं

पहचान कर भी जो मुझे पहचानता नहीं था
बात आके अब वही रिश्ते की करते हैं

नहीं जिन्हें कल पर भरोसा सलाम हम करते उन्हें
काम अक्सर आज का जो आज करते हैं

है वज़ह बस एक हीं इसलिए बनती नहीं
बात वह हमसे सदा दौलत की करते हैं

पैसा-पैसा करते-करते भौंकते हीं मर गया
हम अभी से हीं फ़क़त राम-राम रटते हैं 

राह चुनते हैं अलग जो और कुछ करते नया
उस शख़्स की चरचा अजी संसार करते हैं

मंज़िल को पाना तभी है बहुत देता सुकूं
'रंग' काँटे पाँव में जब लाख चुभते हैं
                                            - ललित रंग

©Lalit Mishra ❤️दोस्तों पेशे ख़िदमत एक ग़ज़ल❤️

#clouds
कल लोगों को ढूँढता था आज लोग ढूँढते हैं
सब खेल है समय का यही यार सोचते हैं

पहचान कर भी जो मुझे पहचानता नहीं था
बात आके अब वही रिश्ते की करते हैं

नहीं जिन्हें कल पर भरोसा सलाम हम करते उन्हें
काम अक्सर आज का जो आज करते हैं

है वज़ह बस एक हीं इसलिए बनती नहीं
बात वह हमसे सदा दौलत की करते हैं

पैसा-पैसा करते-करते भौंकते हीं मर गया
हम अभी से हीं फ़क़त राम-राम रटते हैं 

राह चुनते हैं अलग जो और कुछ करते नया
उस शख़्स की चरचा अजी संसार करते हैं

मंज़िल को पाना तभी है बहुत देता सुकूं
'रंग' काँटे पाँव में जब लाख चुभते हैं
                                            - ललित रंग

©Lalit Mishra ❤️दोस्तों पेशे ख़िदमत एक ग़ज़ल❤️

#clouds
nojotouser1734696364

Lalit Rang

New Creator

❤️दोस्तों पेशे ख़िदमत एक ग़ज़ल❤️ #clouds