Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी दौर निजीकरण का,चेहरा दुनियाँ का बदल

पल्लव की डायरी
दौर निजीकरण का,चेहरा दुनियाँ का बदल रहा है
सूर्य जिसका अस्त ना हुआ कभी
वो दो आलू टमाटर पर गुजर कर रहा है
हालातो को पैदा कर,ढेर दौलतों के लगाने वालों
न्यूनतम दाम, और सब्सिडी छीनने वालो
अगर हाथ खींच लिया खेतो से किसानों ने
,दाने दाने को तरस जाओगे
भोजन की थाली में अभी सब्जी गायब है
किया पेट की आग दौलत देखकर बुझाओगे
हालात लंका पाकिस्तान जैसे,दुनियाँ भर में हो जायेगे
उदारीकरण और निजीकरण के कारनामो पर
कितने देश और लपेटे में आकर,आँसु बहायेंगे
                                                     प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #kisandivas वो दो आलू टमाटर पर गुजर कर रहा है
#nojotohindi #Kisan

#kisandivas वो दो आलू टमाटर पर गुजर कर रहा है #nojotohindi #Kisan #कविता

1,992 Views