मै और मेरी जान मै बहुत चालाक वो नादान वो सुंदर शुशील होनहार मै जमा गंदा और गवार, मुझे चाहिए साथ उसका, कहीं टूट ना जाए कांच जैसा घात उसका। वो बड़ी जात की मै छोटी जात का, मै झोपड़ी में वो महलों में बहुत फर्क है हमारे हालात का। वो मुझे नही छोड़ सकती ना मै उसको छोड़ सकता मै खुद टूट सकता हूं पर उसका दिल नही तोड़ सकता। हम ऐसे ही रहे दोनो दो जिस्म एक जान बनके, भगवान तेरा धन्यवाद रहेगा वो ऐसे ही रहे मेरी जान बनके।। ©Vk Virendra #sunrisesunset मेरी जिंदगी मेरी जान है #Jaan #Love #Jaanu #miss #Beautiful #treanding #love❤