किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार किसी के वासते हो तेरे दिल में प्यार जीना इसी का नाम है माना अपनी जेब से फ़कीर हैं फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं मिटे जो प्यार के लिए वो ज़िन्दगी जले बहार के लिए वो ज़िन्दगी किसी को हो ना हो हमें तो ऐतबार जीना इसी का नाम है... रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का ज़िन्दा है हमीं से नाम प्यार का के मर के भी किसी को याद आयेंगे किसी के आँसुओं में मुस्कुराएँगे कहेगा फूल हर कली से बार-बार जीना इसी का नाम है... ©Aditya Ohara jain #keepSmile sAtYaM dhyan mira ram singh yadav k Smile anandi