White मैं तुम्हारा हुनर तुम मेरा साया बन जाओ जो हर पल साथ रहें वोह छाया बन जाओ बस इतना असर हो मेरी फरियादों में बस तेरी खबर हो मेरी यादों में कभी ना ख्याल आए तुझसे दूर होने का जीवन के सफर में मैं तुम्हारा मोय , तुम मेरी माया बन जाओ तुम मेरे शब्दों की काया बन जाओ जो कभी नहीं चुका पाऊं , वोह किराया बन जाओ रहते हो मेरे सीने में खुशबू की तरह मेरे सनम तुम मेरे दिल की धड़कन का बकाया बन जाओ ©Sethi Ji #love_shayari #Sethiji #19march #Trending #Zindagi #nojotoapp #nojotohindi #nojotoshayari