Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन में जज़्बात तो बड़े हैं बोलने को, पर शायद तेरी

मन में जज़्बात तो बड़े हैं बोलने को,
पर शायद तेरी मुस्कुराहट के आगे डग मगा से जाते हैं।
आंखों में सपने तो बोहत हैं,
पर तेरी किलकिलाहट के आगे शांत से हो जाते हैं।
बारिश की बूंदों सी, तू भी महकती है,
बस इस तरह खुश रहा कर 
चेहरे तेरे पर मुस्कुराहट अच्छी लगती है।
ना जाने ऐसी क्या बात है तेरी उस बलखाती हुई मुस्कुराहट में,
जो हर बार मुझे मेरी परेशानी बैचैनी भुला के मुस्कुराने पर आबरू करती है।
कुछ बात इसी है तेरी मुस्कुराहट में,
कोई भी देख ले अपनी परेशानी भूल तुझे देखने में गुम हो जाए। A smile can change a stone hearted person.
A smile can burn many haters
#smile #yqbaba
मन में जज़्बात तो बड़े हैं बोलने को,
पर शायद तेरी मुस्कुराहट के आगे डग मगा से जाते हैं।
आंखों में सपने तो बोहत हैं,
पर तेरी किलकिलाहट के आगे शांत से हो जाते हैं।
बारिश की बूंदों सी, तू भी महकती है,
बस इस तरह खुश रहा कर 
चेहरे तेरे पर मुस्कुराहट अच्छी लगती है।
ना जाने ऐसी क्या बात है तेरी उस बलखाती हुई मुस्कुराहट में,
जो हर बार मुझे मेरी परेशानी बैचैनी भुला के मुस्कुराने पर आबरू करती है।
कुछ बात इसी है तेरी मुस्कुराहट में,
कोई भी देख ले अपनी परेशानी भूल तुझे देखने में गुम हो जाए। A smile can change a stone hearted person.
A smile can burn many haters
#smile #yqbaba