Nojoto: Largest Storytelling Platform

साइकिल की पहिए सी, हम एक दूजे के साथी है। ख्वाबों

साइकिल की पहिए सी,
हम एक दूजे के साथी है।
ख्वाबों के शहर में भी,
हम एक ही मकान बनाएं है।।
हर गम को बिना कहे,
हर तकलीफ को समझने वाली है,
कुछ बातें जो कहे भी न थे,
पर वो खुद ही सुलझाने वाली है।।
मेरी दोस्त, मेरी आन है,
मेरे हर राज की कुंजी ,
वो मेरे हर मर्ज की दवाई है।।
सपनें देखे जो एक साथ हमनें,
और साथ ही मिलों का सफ़र ,
मिनटों में गुजारे है।
कोई पूछे तो कह देना,
कि बिना कहे,
हर बात समझने वाले,
हम एक दूजे के साथी है।।
हम भले ही दूर हुए हैं,
पर दूरियां नहीं बढ़ी है।
हमनें कई दोस्त देखे है,
पर कोई तुझसा  नहीं मिली है,
 जिंदगी के उतार चढाव में भी, 
एक तुम ही सच्चा साथी है।
मेरे हर कहानी के किरदार में,
मुझे तेरा ही जिक्र करना है।।
जिंदगी के हर मोड़ पर,
जैसे तूने मुझे संभाला है।
दोस्ती का मतलब क्या है?
ये मैंने तुझसे ही तो जाना है।।

©priyadarshini sharma
  हम एक दूजे के साथी हैं।
#friendforever #Friendship #Yaari #yaaro_ki_yaari

हम एक दूजे के साथी हैं। #friendforever #Friendship #Yaari #yaaro_ki_yaari #कविता

27 Views