जिंदगी के रंग आओ फिर से प्यार से भर लें इस रंग की जरूरत जिंदगी में बहुत है इस रंग के बिना जिंदगी में सूनापन रहता है इस रंग के बिना जिंदगी फीकी फीकी सी लगती है पूछ कर देखो उन बच्चों से जो बिना माँ के पलते है माँ के प्यार के रंग से महरूम रहते हैं माँ के प्यार के बिना जिंदगी अधूरी है उम्र चाहे कोई भी हो प्यार का रंग हर उम्र में जरूरी है इसके सहारे कट जाती है जिंदगी ये रंग हर एक को अपनी जिंदगी में भरना जरूरी है ©Dr Manju Juneja #जिंदगी #प्यार #रंग #भरना #zindaingkerang #माँ #उम्र #जरूरी #nojotohindi