Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूखे फूल पहली ही मुलाकात में फूलों का तोहफा पाया थ

सूखे फूल पहली ही मुलाकात में फूलों का तोहफा पाया था
उस तोहफे को सबसे अनमोल हमने बनाया था
जो वक़्त बीत तो तेरा साथ छूट गया
मगर तेरा तोहफा आज भी वैसे ही बसाया था
उस फूल ने भी मुझे तेरे न होने का एहसास कराया था
मुरझाकर खुदको उसने मुझे ये सिखलाया था
ये मोहब्बत एक मनचला मोती है
जो कल मेरे लिए तो आज किसी और के लिए चमका था
इन सूखे फूलो ने मुझे तेरा एहसास कराया था। #SookhePhool
सूखे फूल पहली ही मुलाकात में फूलों का तोहफा पाया था
उस तोहफे को सबसे अनमोल हमने बनाया था
जो वक़्त बीत तो तेरा साथ छूट गया
मगर तेरा तोहफा आज भी वैसे ही बसाया था
उस फूल ने भी मुझे तेरे न होने का एहसास कराया था
मुरझाकर खुदको उसने मुझे ये सिखलाया था
ये मोहब्बत एक मनचला मोती है
जो कल मेरे लिए तो आज किसी और के लिए चमका था
इन सूखे फूलो ने मुझे तेरा एहसास कराया था। #SookhePhool
priyasingh1490

Priya Singh

New Creator