सूखे फूल पहली ही मुलाकात में फूलों का तोहफा पाया था उस तोहफे को सबसे अनमोल हमने बनाया था जो वक़्त बीत तो तेरा साथ छूट गया मगर तेरा तोहफा आज भी वैसे ही बसाया था उस फूल ने भी मुझे तेरे न होने का एहसास कराया था मुरझाकर खुदको उसने मुझे ये सिखलाया था ये मोहब्बत एक मनचला मोती है जो कल मेरे लिए तो आज किसी और के लिए चमका था इन सूखे फूलो ने मुझे तेरा एहसास कराया था। #SookhePhool