Nojoto: Largest Storytelling Platform

टूटते तारे जन्मों के भूखे रहे है यह तारे, फिरते

टूटते तारे

जन्मों के भूखे 
रहे है यह तारे,
फिरते है आसमां में
मारे मारे,
पल देखे है,
कल देखे है,
बनते बिगडते,
सकल देखे है,
आग की बहती नदियाँ,
रात सी बितती सदियाँ,
संभलते,उजडते
है देखी एक से एक दुनिया,
वो अटल अमर और अजर है,
टूटा भी तो आखिर जाना किधर है?
भटकेगा फिर अनंत अमरत्व तक,
ख्वाहिशों में दबा बडा फौलादी जिगर है ।। #stars #sky #yqdidi #hindi #faultinourstars #hindipoetry #yqbaba #shayari
टूटते तारे

जन्मों के भूखे 
रहे है यह तारे,
फिरते है आसमां में
मारे मारे,
पल देखे है,
कल देखे है,
बनते बिगडते,
सकल देखे है,
आग की बहती नदियाँ,
रात सी बितती सदियाँ,
संभलते,उजडते
है देखी एक से एक दुनिया,
वो अटल अमर और अजर है,
टूटा भी तो आखिर जाना किधर है?
भटकेगा फिर अनंत अमरत्व तक,
ख्वाहिशों में दबा बडा फौलादी जिगर है ।। #stars #sky #yqdidi #hindi #faultinourstars #hindipoetry #yqbaba #shayari
namitraturi9359

Namit Raturi

New Creator