मेरे घर आई एक शहजादी बन कर माह–ए–नौ उतारे कोई नज़र उसका मनाए हम ईद अपना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "माह-ए-नौ" "maah-e-nau" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है नया चाँद एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है new moon. अब तक आप अपनी रचनाओं में नया चाँद शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द माह-ए-नौ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- माह-ए-नौ देखने तुम छत पे न जाना हरगिज़ शहर में ईद की तारीख़ बदल जाएगी