तेरी मुस्कराहट और तेरी वो बातें.. मेरे ज़हन में आज भी जिंदा है तेरे वो हर किस्से आज भी वाक़िफ हूं तेरे हर एक ख़्वाब से... वो बात हो चाहें उन राहों कि जिससे आज भी जो गुज़रे तो वो तेरा हाई- फाई मिलता है या वो बात हो उस मरे (कैमरे) वाली जगह की तेरी वो जंगल वाली कहानी आज भी मेरे ज़हन में है अरसे जरूर बीत रहे है वक्त और हालात जरुर बदले है तुम अपनी और हम अपनी दुनिया में जरूर खोए है पर ये दिन है ही इतना खास की ना चाहते हुए भी तेरी हर बात(बकबक) फिर से सुनने को बस दिल करता है तेरी मुस्कराहट और तेरी बातें। तेरी मुस्कराहट और तेरी बातें #Happy_birthday_dost #merikalamse #hindi #yqbaba #yqdidi #yqquotes #birthdayspecial YourQuote Baba YourQuote Didi YourQuote Bhaijan