सफ़र मंजिल से ज्यादा खूबसूरती समेटे हुए , शांति , सुकून , ठंडक को लिए हुए, रूह को छू जाता है सफ़र । अंधेरी रातों में चांद को ताकते हुए , ठंडी हवाओं से दिल में उतरते हुए , यादों से रूबरू करवाता है सफ़र । सुबह की चमक में, होठों से गुनगुनाते हुए, ठंडी सी तपन में, फूलों से महकते हुए, एहसासों के पन्ने पलटता है सफ़र । मंजिल से ज्यादा खूबसूरती समेटे हुए , शांति , सुकून , ठंडक को लिए हुए, नई उम्मीदें नया विश्वास भरता है सफ़र । मेरी रूह को छू जाता है सफ़र । #सफ़र #nojotohindi