Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर देर हो जाती है, कह नहीं पाते हम कभी कभी दिल

 अक्सर देर हो जाती है,
कह नहीं पाते हम कभी कभी
दिल अपने के जज्बात।।
कभी मिलते नहीं अल्फाज़,
कभी  साथ नहीं अहसास
कभी वक्त कर जाये घात।।
आंसू पलकों पर जो ठहरे,
सोचों पर लगे हो‌ पहरे,
कभी मुश्किल हो हालात।।
तो::::
अक्सर देर हो जाती है।।

©surinder The blackpen
  #late
#express 
#emotions
#nojotohindi 
#writwrsonnojoto