जी करता है,मिलकर तुमसे, तुम्हारी ही शिकायतें करूँ। तुम्हारी चुप्पी की,नज़रंदाज़ी की, ग़ैरमौजूदगी की,दबे एहसासों की, हर एक मुद्दे पर,तुम्हें ख़ूब सुनाऊं। कहूँगी तुमसे, ' बहुत नफ़रत करती हूँ' और तुम भोली सी मेरी जान, चुप चाप सब सुन लोगे,बिना कुछ कहे, बिना कोई तक़रार किए,बस सुनते जाओगे। फिर मुझे अपनी बाहों में समाकर, माथे को चूमकर कहोगे, 'मैं तुमसे बेहद मोहब्बत करता हूं' फिर तो पिघलना ही है, तुम्हारी आग़ोश में, तब ना थामेंगे ये आंसू, बेक़ाबू से हो जाएंगे हालात, ना चुप रहेंगे लब, बहक जाएंगे जज़्बात #बेक़ाबू #जज़्बात #शिकायतें #yqbaba #yqdidi Photo credits : ava7.com