Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ामोशी को सुनो "ये तूफान आने के पहले का इशारा


ख़ामोशी को सुनो 

"ये तूफान आने के पहले का इशारा है.. 
जो ख़ामोशी पसरी है दरमियाँ उसे खामोश ही रहने दो. 
कुछ कहना तुम्हें भी है कुछ कहना हमे भी है.. 
पर इस खामोशी को मजबूर ही रहने दो.. 
अंजानी कहानियाँ दफ़न ही रहने दो.. 
अपनी तकलीफों को ना बयाँ करो इसे अनकहा ही रहने दो.. 
खामोशियाँ चीख़-चीख़ कर कहती हैं खामोश ही रहने दो.."

©Priyanka Dwivedi
  #Strom #priyankadwivedi #nojohindi