Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या हुआ कम है गर ज़िंदगी की समझ सबको होती नहीं शा

क्या हुआ कम है गर ज़िंदगी की समझ
सबको होती नहीं शायरी की समझ

काश सीने से लगकर के कहती मैं हूँ
मान लेता कि है ख़ामुशी की समझ

तुमने तो हाल भी मेरा पूछा नहीं
उसपे दावा तिरा दोस्ती की समझ

वक़्त अपना बुरा चल रहा इसलिए
सबसे अच्छी है मेरी घडी की समझ

हिज्र में वस्ल की बात मत कर समझ
राख में क़ैद है तिशनगी की समझ

मैं कमरबंद पे शेर कैसे कहूँ
खा रही इश्क को करधनी की समझ 

इल्म तो बाद में काम आया मिरे
उसको खोकर हुई शायरी की समझ

एक लड़की जो सोलह में ब्याही गयी
पास उसके थी बस ओढ़नी की समझ

-नीरज नीर

©Neeraj Neer क्या हुआ कम है गर ज़िंदगी की समझ
सबको होती नहीं शायरी की समझ

काश सीने से लगकर के कहती मैं हूँ
मान लेता कि है ख़ामुशी की समझ

तुमने तो हाल भी मेरा पूछा नहीं
उसपे दावा तिरा दोस्ती की समझ
क्या हुआ कम है गर ज़िंदगी की समझ
सबको होती नहीं शायरी की समझ

काश सीने से लगकर के कहती मैं हूँ
मान लेता कि है ख़ामुशी की समझ

तुमने तो हाल भी मेरा पूछा नहीं
उसपे दावा तिरा दोस्ती की समझ

वक़्त अपना बुरा चल रहा इसलिए
सबसे अच्छी है मेरी घडी की समझ

हिज्र में वस्ल की बात मत कर समझ
राख में क़ैद है तिशनगी की समझ

मैं कमरबंद पे शेर कैसे कहूँ
खा रही इश्क को करधनी की समझ 

इल्म तो बाद में काम आया मिरे
उसको खोकर हुई शायरी की समझ

एक लड़की जो सोलह में ब्याही गयी
पास उसके थी बस ओढ़नी की समझ

-नीरज नीर

©Neeraj Neer क्या हुआ कम है गर ज़िंदगी की समझ
सबको होती नहीं शायरी की समझ

काश सीने से लगकर के कहती मैं हूँ
मान लेता कि है ख़ामुशी की समझ

तुमने तो हाल भी मेरा पूछा नहीं
उसपे दावा तिरा दोस्ती की समझ
neerajneer2543

Neeraj Neer

New Creator