सबकी जिंदगी फूल और कांटों की मिली-जुली सेज होती है। 🎀 फूल और काँटे 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 आज की प्रतियोगिता (Challenge-351) "इश्क़ की साज़िश" को जीतने के लिए "फूल और काँटे" पर कोलाब करना अनिवार्य है। 🎀 2 लेखकों को मिलकर कोलाब करना है और कुछ अनोखा लिखने की कोशिश करनी है। 🎀 Font छोटा रखिएगा जिससे वालपेपर खराब न हो। कम लिखिए या ज़्यादा लिखिए परन्तु अपना लिखिए।