"नज़ारा" जो मैं या तुम समझ लें, इशारा कर लिया मैंने हौसलों के पंख लिए, तैय्यारा* कर लिया मैंने (*वायुयान) ग़म के बादलों ने, चादर सी तान ली थी सब चादरों को चीरा, उजारा कर लिया मैंने लेकिन ये सब उजारे, तेरे-मेरे वास्ते हैं काली हरइक नज़र से, किनारा कर लिया मैंने धरती के सात फेरे, और हुंकार भरी फू जो नज़र लगी थी तुझको, उतारा कर लिया मैंने हम हर नज़र से ओझल, जी भर के देख लें सब सूरज को देखने सा, नज़ारा कर लिया मैंने। #NaveenMahajan Credit: "Kumar Vishwas Fan" fb page नज़ारा #Yaari