Nojoto: Largest Storytelling Platform

तकलीफ़ो का समंदर कभी तूफ़ान मार जाता है, तब उसका आ

तकलीफ़ो का समंदर कभी तूफ़ान मार जाता है, 
तब उसका आना ही, मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ले आता है, 

कभी-कभी खुद में ही, कयास लगाये बैठी रहती हूं, 
इन मुश्किलों से निजात पाने का समाधान खोजती रहती हूं, 
और उसका "मैं हूँ न" कहने में ही, 
मैं खुद को महफ़ूज समझने लगती हूं...!  #269thquote
तकलीफ़ो का समंदर कभी तूफ़ान मार जाता है, 
तब उसका आना ही, मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ले आता है, 

कभी-कभी खुद में ही, कयास लगाये बैठी रहती हूं, 
इन मुश्किलों से निजात पाने का समाधान खोजती रहती हूं, 
और उसका "मैं हूँ न" कहने में ही, 
मैं खुद को महफ़ूज समझने लगती हूं...!  #269thquote