ईश्वर शब्द से ही बेहद चिढ़ होती है मुझे| ईश्वर शब्द से ही बेहद चिढ़ होती है मुझे |इतनी ख़राब जिंदगी देकर उसे लगता होगा कितना बड़ा उपकार किया है उसने मेरे ऊपर |पूरे जहाँ के सबसे बदनसीब घर में पैदा किया मुझे |असल में दोष मेरे दोस्तों परिवार या मांँ बाप का भी नहीं खुदा ही नहीं चाहता कि मैं खुश रहूंँ| मेरी खुशियाँं ईश्वर या कहे महज़ नाम के ईश्वर को चुभती हैं| उसे एक क्षण भी बर्दाश्त नहीं कि मेरे मुताबिक कुछ हो जाए |झूठे ख़्वाब दिखाकर हर बार दिल के टुकड़े-टुकड़े कर देता है |कभी भी एक बार भी उस मतलबी बेहद गिरे हुए भगवान ने मुझे वह हासिल नहीं होने दिया जिसमें मेरी खुशी हो |अरे ऐसी जिंदगी से तो लाख गुना मौत ही अच्छी है |यहाँ तो अपनी मर्जी के मुताबिक सांस भी नहीं ले सकते| लानत है ऐसे खुदा पर, धिक्कार है || #toughlife #ihatemylife #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqtarun #letter #paidstory1