कुछ पाना है तो दौड़ना मंजिल तक ज़रूरी हैं बिना हाथ हिलाए तो निवाला भी मुंह में नहीं आता तो फिर कैसे सोच लिया के मंजिल की राह से ज़्यादा अभी दूरी है उठ, खड़ा हो ,दौड़ पूरी लगन से जॉ लगादे मंजिल हासिल करनी हो तो ,तन मन से देख मंजि़ल भी तेरे होंसले के बिना अधूरी है न कोई मजबूरी है रूकने की न राहें तुझे थकाएंगी,मुश्किलों से न डरना बस वही तुम्हें डराएंगी गिर कर भी संभलना तू ताकत तुझमें पूरी है देख मंजिल भी तेरे होंसले के बिना अधूरी है uth,daud #nojoto #nojotohindi #motivation #kavishala #kalakaksh #quote #thought #poetry #short