तुम मेरा चांद मै तुम्हारा सितारा बनजाऊं सब तुम्हे दुरसे देखे और मै तेरे करीब ठहर जाऊं तुम मुझमे डुबजाओं मैं तुम्ह में डुबजाऊं ना पहचान सके कोई हमे मै इस तरह से तेरा होजाऊं ना पाने का मोह हो ना खोने का मैं कृष्ण की तरह तुम्ह मे मिलिन होजाऊं तुम राधा की तरह मुझमे मिलिन होजाओं ना पहचान सके कोई इस तरह मिलिन होजाओं मैं कृष्ण की तरह सबको प्रेम समझाऊं तुम मेरा प्रेम बनजाओं मैं कृष्ण की तरह हमारी कहानी लिख जाऊं तुम मेरा प्रेम बनजाओं मैं कृष्ण की तरह तेरे नाम से जाना जाऊं तुम मेरा प्रेम बनजाओं मैं कृष्ण की तरह मधुर गीत बजाऊं तुम मेरा प्रेम बनजाओं। ©Nilesh Premyogi #tummeraprem #tum_aur_mai #Love #Poetry #premyogi #Shayari