ऐ जिंदगी मुझे अपने अतित से मिला दे तू कुछ कर ऐसा की मुझे फिर से बच्चा बना दे मेरे टुटे हुए दाँतो वाली हसीं मुझे लोटा दे वो मेरा गिरना, रोना..... और चंद पैसे होने पर भी खुश रहने वाला दोलतमन्द बना दे ऐ जिंदगी..... मुझे मेरा बचपन लोटा दे ! ऐ जिंदगी..... मुझे मेरा बचपन लोटा दे ! -Shivam Dayma #NojotoQuote बच्पन #childhood #nojotohindi