Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतने साल गुजारे मैंने तुम्हारे साथ के गिनने के लिए

इतने साल गुजारे मैंने तुम्हारे साथ
के गिनने के लिए उंगलियां कम पर जाती है

इतना समय बित गया तुम्हारे हर रंग को देखते
की यादों से आंखे नम पर जाती है

इतनी जुड़ गई हो तुम मेरे जेहन से
की मेरा खून भी तुम्हारे रंग में रंगने लग गया है

इतना खो गया हूं मैं तुम्हारे वजूद में
की मेरी रूह में मेरे से सवाल पूछने लग गया है

की कब इल्म होगा तुम्हे मेरी मौजूदगी का
अब जो मेरे नाम का भी मिटने का वक़्त आ गया है।। Love's labour lost #yqdidi #random #unsaidlove
इतने साल गुजारे मैंने तुम्हारे साथ
के गिनने के लिए उंगलियां कम पर जाती है

इतना समय बित गया तुम्हारे हर रंग को देखते
की यादों से आंखे नम पर जाती है

इतनी जुड़ गई हो तुम मेरे जेहन से
की मेरा खून भी तुम्हारे रंग में रंगने लग गया है

इतना खो गया हूं मैं तुम्हारे वजूद में
की मेरी रूह में मेरे से सवाल पूछने लग गया है

की कब इल्म होगा तुम्हे मेरी मौजूदगी का
अब जो मेरे नाम का भी मिटने का वक़्त आ गया है।। Love's labour lost #yqdidi #random #unsaidlove