कौन नहीं जानता, दशा कश्मीर का स्वर्ग में नरक, कत अधीर का पीटते हैं शासक, भूभाग लकीर का बाँचते हैं व्यर्थ, सिकड़ी शरीर का कौन नहीं जानता, दशा कश्मीर का! असहनीय पीड़ा थोपी, नीति के अभिमान का सामंती सोच उपक्रम, लोकतंत्र के श्रीमान का बने बिचौलिए बौने, चाटुकारिता भरी जीभ का जन तथापि बहु रहे, अलख जला कर भीख का। कौन नहीं जानता दशा कश्मीर का! कुछ को नामांकरण के हेतु नाम नहीं सूझ रहा।। #विप्रणु #yqdidi #yqbaba #yqhindi #politics #musings #gadgets