दिल की चौखट पर आकर तुमने जो दस्तक दी, खिला कर दिल की कलियांँ तुमने फूल बना दी, सूने से मन में बजने लगी अनगिनत शहनाइयाँ, अपने प्यार से मेरी झोली तूने खुशियों से भर दी। 👉🏻 प्रतियोगिता- 233 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌹"दिल की चौखट"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I