Nojoto: Largest Storytelling Platform

# एक ख्याल झुमके पर 🖤🖤 #Banjaa | Hindi कविता

एक ख्याल झुमके पर 🖤🖤

#BanjaaranSoul
युँह तो हम रोज झुमकों पर कोई कविता या नज़म पढ़ते सुनते हैं...पर तब झुमका और खास हो जाता हैं जब किसी से प्यार हो जाता हैं या प्यार में इसको पहना जाता हैं...यकीन मानिये अगर किसी से प्रेम का अनुभव अच्छा रहे तो झुमका ही नहीं पूरी दुनिया सुदंर लगती हैं 😁वरना तो भाईसाहब 😂🤣
मैं भी क्या ज्ञान दे रही पर हाँ मैं लोगों की उन बातों से इत्तेफाक नहीं रखती जो कहते हैं झुमकों में सुदंर लगती हो क्या बिना झुमको के वो कम सुदंर लगती हैं ?😂
जी नहीं वस्तु ने इंसान को नहीं इंसान ने वस्तु को बनाया...वो हर चीज़ सुदंर है जो प्रेम से पहनी जाये...😍
 #MyThoughts 
#self_love
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator

एक ख्याल झुमके पर 🖤🖤 #BanjaaranSoul युँह तो हम रोज झुमकों पर कोई कविता या नज़म पढ़ते सुनते हैं...पर तब झुमका और खास हो जाता हैं जब किसी से प्यार हो जाता हैं या प्यार में इसको पहना जाता हैं...यकीन मानिये अगर किसी से प्रेम का अनुभव अच्छा रहे तो झुमका ही नहीं पूरी दुनिया सुदंर लगती हैं 😁वरना तो भाईसाहब 😂🤣 मैं भी क्या ज्ञान दे रही पर हाँ मैं लोगों की उन बातों से इत्तेफाक नहीं रखती जो कहते हैं झुमकों में सुदंर लगती हो क्या बिना झुमको के वो कम सुदंर लगती हैं ?😂 जी नहीं वस्तु ने इंसान को नहीं इंसान ने वस्तु को बनाया...वो हर चीज़ सुदंर है जो प्रेम से पहनी जाये...😍 #MyThoughts #self_love #nojotowriters #17Jan

63,552 Views