Nojoto: Largest Storytelling Platform

Last decision कभी कभी जीवन मे ऐसे फैसले लेने पड़ते

Last decision कभी कभी जीवन मे ऐसे फैसले लेने पड़ते है 
जिनके खड़े उतरने की सोच ही रूह कंपा देती है। 
लेकिन बिना एक निर्णय के यह सम्भव भी नही होता है। 
बहुत कमजोर हम महसूस करते है 
उस समय जब यह निर्णय लेना होता है
 लेकिन सच को ठीक वैसे ही देखने, 
बिना लाग लपेट के चीजों को 
समझने की समझ ही इतनी हिम्मत देती है।

©Prashant Roy
  #d_mysterious_decisions gaTTubaba Suruchi Roy Rakesh Srivastava SHAHID HAROON Abdullah Qureshi