Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाल में विश्व बैंक द्वारा जारी माइग्रेशन एंड डेवलप

हाल में विश्व बैंक द्वारा जारी माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ रिपोर्ट के मुताबिक विशेष में कमाई करके अपने देश में धन बेचने के मामले में भारतीय प्रवासी दुनिया में सबसे आगे रहे हैं रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में प्रवासी भारतीयों ने 87 अरब डॉलर की धनराशि विदेशी भेजी है यह धनराशि पिछले साल वर्ष तुलना 4 से अधिक है इसमें सबसे अधिक 20 फ़ीसदी धनराशि अमेरिका से प्रवासी भारतीय द्वारा भेजी गई है पिछले 600 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रवासी भारतीयों के लिए किए गए विशेष प्रयासों से प्रवासियों का भारत के लिए सहयोग और उसने लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है प्रवासियों द्वारा विदेश में काम करते हुए कमाई का कोई भाग अपने मूल देश को बैन किया ऑनलाइन ट्रांसफर से भेजा जाता है तो उसके रेमिटेंस कहते हैं वैश्विक स्तर और विभिन्न देशों के प्रवासी द्वारा 2021 में कुल मैं कुल 595 अरब डॉलर की राशि अपने देश में भेजी गई थी जबकि 2020 में उनके द्वारा भेजी गई धनराशि $540 थी पर वासियों से धन प्राप्त करने में भारत के बाद चीन मैक्सिको फिलीपींस और मित्र के नाम आते हैं पिछले वर्ष करो ना के कारण दुनिया के विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्थाओं की शीतलता पड़ने के कारण भारतीय प्रवासियों की आमदनी में बड़ी कमी आई थी फिर भी आर्थिक मुश्किलों के बीच प्रवासियों द्वारा पिछले वर्ष भेजी गई 83 अरब डॉलर की बड़ी धनराशि से भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा मिला था चिंता और आज चिंता के दौरान में फंसे दे विदेशियों में प्रवासियों की हर तरह के साथ सहायता मिली है प्रवासी भारतीयों के साथ भारत के संबंध को फिर से ऊर्जावान बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने अहम भूमिका निभाई है उन्होंने के प्रयासों से 2003 के प्रवासी भारतीय दिवस समारोह शुरू हुआ भारतीय प्रवासी द्वारा स्वेदन भेजने से जिस तरह बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा भारतीय आती है वही सालाना प्राप्त होने वाली प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई की राशि से भी अधिक होती है यह तो बड़ा कारण भी है जिसमें करो ना काल में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है रिजर्व बैंक के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार $637 से अधिक हो गया है दुनिया के करीब 200 देशों में रह रहे प्रवासी भारतीय देश के महान पूंजी है विश्व के सक्षम भारतीय का चमकता हुआ चेहरा यह विश्व मंच पर रखिए हितों की माहिती भी है

©Ek villain # अर्थव्यवस्था को बल देते प्रवासी भारतीय

#safar
हाल में विश्व बैंक द्वारा जारी माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ रिपोर्ट के मुताबिक विशेष में कमाई करके अपने देश में धन बेचने के मामले में भारतीय प्रवासी दुनिया में सबसे आगे रहे हैं रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में प्रवासी भारतीयों ने 87 अरब डॉलर की धनराशि विदेशी भेजी है यह धनराशि पिछले साल वर्ष तुलना 4 से अधिक है इसमें सबसे अधिक 20 फ़ीसदी धनराशि अमेरिका से प्रवासी भारतीय द्वारा भेजी गई है पिछले 600 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रवासी भारतीयों के लिए किए गए विशेष प्रयासों से प्रवासियों का भारत के लिए सहयोग और उसने लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है प्रवासियों द्वारा विदेश में काम करते हुए कमाई का कोई भाग अपने मूल देश को बैन किया ऑनलाइन ट्रांसफर से भेजा जाता है तो उसके रेमिटेंस कहते हैं वैश्विक स्तर और विभिन्न देशों के प्रवासी द्वारा 2021 में कुल मैं कुल 595 अरब डॉलर की राशि अपने देश में भेजी गई थी जबकि 2020 में उनके द्वारा भेजी गई धनराशि $540 थी पर वासियों से धन प्राप्त करने में भारत के बाद चीन मैक्सिको फिलीपींस और मित्र के नाम आते हैं पिछले वर्ष करो ना के कारण दुनिया के विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्थाओं की शीतलता पड़ने के कारण भारतीय प्रवासियों की आमदनी में बड़ी कमी आई थी फिर भी आर्थिक मुश्किलों के बीच प्रवासियों द्वारा पिछले वर्ष भेजी गई 83 अरब डॉलर की बड़ी धनराशि से भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा मिला था चिंता और आज चिंता के दौरान में फंसे दे विदेशियों में प्रवासियों की हर तरह के साथ सहायता मिली है प्रवासी भारतीयों के साथ भारत के संबंध को फिर से ऊर्जावान बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने अहम भूमिका निभाई है उन्होंने के प्रयासों से 2003 के प्रवासी भारतीय दिवस समारोह शुरू हुआ भारतीय प्रवासी द्वारा स्वेदन भेजने से जिस तरह बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा भारतीय आती है वही सालाना प्राप्त होने वाली प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई की राशि से भी अधिक होती है यह तो बड़ा कारण भी है जिसमें करो ना काल में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है रिजर्व बैंक के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार $637 से अधिक हो गया है दुनिया के करीब 200 देशों में रह रहे प्रवासी भारतीय देश के महान पूंजी है विश्व के सक्षम भारतीय का चमकता हुआ चेहरा यह विश्व मंच पर रखिए हितों की माहिती भी है

©Ek villain # अर्थव्यवस्था को बल देते प्रवासी भारतीय

#safar
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator