Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black गर्मी से बेहाल हुआ है ए मन पसीने से दलदल हुआ

Black गर्मी से बेहाल हुआ है ए मन
पसीने से दलदल हुआ है ए तन
लू चल रही सनन-सनन
पारा पहुंच गया पचपन 
चला दो पंखा की गर्मी तो जाए
पिला दो पानी की ठंडक तो आए
मिट्टी के घर की वो लीपी कोठरी
अबकी याद बहुत है आए
जिसके भीतर दुपहरी में
लगती थी नहीं तपन
कुछ ऐसा ही करो जतन
मिल जाए फिर से अहले सुखन

©Kirbadh #Morning #summer #heatwave
Black गर्मी से बेहाल हुआ है ए मन
पसीने से दलदल हुआ है ए तन
लू चल रही सनन-सनन
पारा पहुंच गया पचपन 
चला दो पंखा की गर्मी तो जाए
पिला दो पानी की ठंडक तो आए
मिट्टी के घर की वो लीपी कोठरी
अबकी याद बहुत है आए
जिसके भीतर दुपहरी में
लगती थी नहीं तपन
कुछ ऐसा ही करो जतन
मिल जाए फिर से अहले सुखन

©Kirbadh #Morning #summer #heatwave
kirbadh6516

Kirbadh

New Creator