मुझसे मेरा हाल पूछती रहती है, उसकी एक तस्वीर मेरी डायरी मे रहती है.. .. वो हर पल साथ तों नही रहती है, उसकी बाते पर मेरी यादों मे रहती है... .. नूर ए आफ़ताब से पागल करती है, उसकी आँखे गहरे सागर सी रहती है... .. मेरी कलम से पन्नों पे बिखरी रहती है, जिक्र उसका है,वो मेरे लबों पे रहती है... .. कबीर युहि बेइंतहा उसे चाहता रहता है, इश्क़ है और बहुत है...कहता रहता है... . ©kabir pankaj कबीर ' युहि बेइंतहा उसे चाहता रहता है, इश्क़ है और बहुत है...कहता रहता है... #Love #Poetry #poetsofindia #lovequotes #nojohindi #loveher