Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोज देकर भी रिश्ता निभाते नही यार ऐसे गुलाबों का

रोज देकर भी रिश्ता निभाते नही 
यार ऐसे गुलाबों का क्या फायदा 
दिल तो देते हैं दिल में बसाते नही 
यार  ऐसे इश्क का है क्या फायदा 
कह रहा अब यही मेरी बातें  सुनो
उनको सुनके जरा सा मन में रखो 
प्रेम दिल से करो, बस रूहानी रहो 
न करो तुम दिखावा न चक्कर फंसो
प्रेम सच्चा वो ना ही ओ मोहताज है 
यार उसके लिये तो हर दिन खास है
क्यों ही जायें भला- संस्कृति से परे 
प्रेम के जब उदाहरण हैं इसमें मिले 
प्यार मीरा सा कर-कर जरा देखिये 
प्यारा राधा सा कर-कर जरा देखिये 
सच मै कहता हूँ जीवन संवर जाएगा 
प्रेम अहसास है है ये रूहों का मिलन 
प्रेम पाना नही ,इसमें है छलना नही 
इसमें शामिल नही कोई भी प्यास है
आजकल के इश्क पे मै क्या ही कहूँ 
जो रोज बदलता उस पे क्या ही कहूँ 
बस- कहूंगा यही कि प्रेम में ना ठगो
जो है करतब करे उससे करतब करो 
प्रेम- दिल में रखो प्रेम से बस जियो 
रोज डे के ना यारा तुम चक्कर फंसो 
ना ही बाबू बनो अजी ना सोना बनो 
प्रेम -दिल से करे उसकी राधा बनो

©ANOOP PANDEY #HappyRoseDay💚
Anshu writer Sweety mehta PREET (⁠ᵔ⁠ᴥ⁠ᵔ⁠) Smrit (दिवि)divi P@ndey
anooppandey2200

ANOOP PANDEY

Gold Star
Super Creator
streak icon4

HappyRoseDay💚 Anshu writer Sweety mehta PREET (⁠ᵔ⁠ᴥ⁠ᵔ⁠) Smrit (दिवि)divi P@ndey #Thoughts #happyroseday🌹

351 Views