Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिसको देखो वही इश्क़ के गम में डूबा हुआ दिल लूटा

जिसको देखो वही 
इश्क़ के गम में डूबा हुआ दिल लूटा बैठा है
मां पापा को भुला कर अपनी सारी खुशी लूटा बैठा है
दिल के हजार टुकड़े कर के होठों पर मुस्कान लिए बैठा है।।
प्यार ना करना वही ज्ञान दिए बैठा  है
दिल में हजारों राज दफन कर के खुली किताब बन के बैठा है।।
दूसरे को लूट कर खुद को आबाद कर के बैठा है
दूसरे के अरमानों को तोड़कर खुद के अरमान सजाने बैठा है
पंछियों का पर काटकर उन्हें उड़ने का ज्ञान दिए बैठा है।।
जिसको देखो वही 
दूसरों की खुशियां लेकर खुद को बेबस लाचार बने बैठा है ।। #hojoto_hindi, jisko dekho whi
जिसको देखो वही 
इश्क़ के गम में डूबा हुआ दिल लूटा बैठा है
मां पापा को भुला कर अपनी सारी खुशी लूटा बैठा है
दिल के हजार टुकड़े कर के होठों पर मुस्कान लिए बैठा है।।
प्यार ना करना वही ज्ञान दिए बैठा  है
दिल में हजारों राज दफन कर के खुली किताब बन के बैठा है।।
दूसरे को लूट कर खुद को आबाद कर के बैठा है
दूसरे के अरमानों को तोड़कर खुद के अरमान सजाने बैठा है
पंछियों का पर काटकर उन्हें उड़ने का ज्ञान दिए बैठा है।।
जिसको देखो वही 
दूसरों की खुशियां लेकर खुद को बेबस लाचार बने बैठा है ।। #hojoto_hindi, jisko dekho whi
saumyagupta8322

saumya

New Creator