जिसको देखो वही इश्क़ के गम में डूबा हुआ दिल लूटा बैठा है मां पापा को भुला कर अपनी सारी खुशी लूटा बैठा है दिल के हजार टुकड़े कर के होठों पर मुस्कान लिए बैठा है।। प्यार ना करना वही ज्ञान दिए बैठा है दिल में हजारों राज दफन कर के खुली किताब बन के बैठा है।। दूसरे को लूट कर खुद को आबाद कर के बैठा है दूसरे के अरमानों को तोड़कर खुद के अरमान सजाने बैठा है पंछियों का पर काटकर उन्हें उड़ने का ज्ञान दिए बैठा है।। जिसको देखो वही दूसरों की खुशियां लेकर खुद को बेबस लाचार बने बैठा है ।। #hojoto_hindi, jisko dekho whi