बहुत परेशान करती है; मेरी याददाश्त मुझे; कल की गुज़री हर बात; मैं अक्सर भूल जाता हूँ; उन्नीस साल हो गए; तुमसे जुड़ी कोई बात; ज़ेहन से कभी निकली ही नहीं; आँखें बंद करके सोचूँ; तो तुम्हारे साथ बीते; हर पल को वैसे ही जी लेता हूँ; जैसे कल ही की बात हो; जाने ज़ेहन के किस कोने में; रहती हो तुम....!! #याददाश्त@LOVEGRAPHY