White मस'अलों का हल निकाल भी लिया जाए अगर वक़्त गुज़र जाने के बाद फ़िर भी बिगड़ी हुई बातें अक्सर कहाॅं सॅंभलती हैं वक़्त गुज़र जाने के बाद । फ़िर गुज़रा हुआ वक़्त कभी याद तो कभी पछतावा बन कर रह जाता है दिल में । गुज़रे हुए मक़ाम फ़िर लौट कर कहाॅं आते हैं इक बार गुज़र जाने के बाद । मस'अलों का हल निकाल भी लिया जाए अगर वक़्त गुज़र जाने के बाद, फ़िर भी ये दिल कहाॅं सॅंभलता है बार-बार बिखर जाने के बाद । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Waqt #nojotohindi #Quotes #28Nov