औरत कैसे बनते है। सबसे छूपा कर सपनाें काे अपने, अपनाें के ख्वाबाें मे रंग कैसे भरते है। रिश्ते औरत निभाती है, उसने मुझकाे बतलाया था, काेमल हाे कमजाेर नही, ऐसा मुझकाे समझाया था। सुप्रभात। प्रिय परिवारजनों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। देखा जाए तो अपने विभिन्न रूपों द्वारा नारी ही संसार में शिक्षिका का पद भर संभाले हुए है। वह चाहे पुरुष हो या महिला हर किसी का एक माँ, बेटी, बहन, पत्नी, दोस्त, प्रेमिका, मालकिन, अधिकारी, गुरु, एक्सिक्यूटिव, मैनेजर, लीडर व अन्य किसी न किसी रूप वाली महिला से गहरा रिश्ता है। और वह सबसे अधिक प्रभावित भी उसी से है। आपके जीवन को एक नारी ने किस रूप में और कैसे प्रभावित किया? लिखें। #महिलादिवस #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi हर शख्स के जीवन की प्रथम नारी उसकी माँ ही ताे हाेती है🙏🙏