Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाँद सा है तू चमकता सितारा भी है..! खूबियों से लबर

चाँद सा है तू चमकता सितारा भी है..!
खूबियों से लबरेज़ बड़ा प्यारा भी है..!

दिल मेरा चाहे तुम्हीं को यूँ हरदम..!
इसमें एक घर सनम तुम्हारा भी है..!

चाहतों की चाशनी तुम्हीं से है रौशनी..!
मोहब्बत का ख़ूबसूरत नज़ारा भी है..!

दूरियाँ दरमियाँ रहे न कभी भी,
मन से तुमको पुकारा भी है..!

बनाया है तुमको ख़ुदा यूँ भी हमने,
ज़िन्दगी को प्रेम से संवारा भी है..!

ज़ुबाँ से मोहब्बत का पर्याय जो तुम पूछते हो,
प्रेम के अध्याय में नाम हमारा भी है..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #airballoon #sitara