Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ धुंधली सी यादें मन मे रह जाया करती हैं किसी को

कुछ धुंधली सी यादें
मन मे रह जाया करती हैं
किसी को कुछ न बताकर
बाते अधूरी रह जाया करती हैं
ये सीखा हैं मैंने
कुछ पुरानी यादों से
कि न जताकर किसी को
दास्तान अधूरी रह जाया करती हैं
गर हैं कुछ मनमुटाव
तो जताकर इजहार करे
बिना बोले भी यहाँ
दुश्मनी हो जाया करती हैं

©Prince Ki Kalam Se..@
  बाते

बाते #Shayari

7,328 Views