Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पल की तेरी मुस्कान मुझे रोज सताया करती है तूने

एक पल की तेरी मुस्कान मुझे रोज सताया करती है
 तूने ही की थी मोहब्बत मुझे रोज  बताया करती है
जो छोड़ चली जाए वो लौट क्यों नहीं आया करती है
हमारी सच्ची मोहब्बत को वो क्यों ठुकराया करती है
सबके सामने हमें क्यों वो बदनाम बताया करती है
जरूरत पड़ने पर क्यों वो प्यार जताया करती है
मेरे पूछने पर वो क्यों मजबूरी बताया करती है
क्यों वो गुम नाम बनकर आवाज़ लगाया करती है
पत्थर बने दिल को मेरे हरबार पिघलाया करती है
क्यों एक अनजान सी लड़की मुझे रुलाया करती है
क्यों हरकोई एक पल मे अपना सा बन जाता है
फिर धीरे-धीरे वो अपना रंग दिखाता है
क्यों ऐसे ख्याल मेरे मन मे आते है
पता नहीं क्यों सब मुझको गलत बताते है

©Kumar मुझको गलत बताते है #Like #share #comments #followme #Lovefilling #nojotocreater #feedback #please #Thanks 

#CalmingNature
एक पल की तेरी मुस्कान मुझे रोज सताया करती है
 तूने ही की थी मोहब्बत मुझे रोज  बताया करती है
जो छोड़ चली जाए वो लौट क्यों नहीं आया करती है
हमारी सच्ची मोहब्बत को वो क्यों ठुकराया करती है
सबके सामने हमें क्यों वो बदनाम बताया करती है
जरूरत पड़ने पर क्यों वो प्यार जताया करती है
मेरे पूछने पर वो क्यों मजबूरी बताया करती है
क्यों वो गुम नाम बनकर आवाज़ लगाया करती है
पत्थर बने दिल को मेरे हरबार पिघलाया करती है
क्यों एक अनजान सी लड़की मुझे रुलाया करती है
क्यों हरकोई एक पल मे अपना सा बन जाता है
फिर धीरे-धीरे वो अपना रंग दिखाता है
क्यों ऐसे ख्याल मेरे मन मे आते है
पता नहीं क्यों सब मुझको गलत बताते है

©Kumar मुझको गलत बताते है #Like #share #comments #followme #Lovefilling #nojotocreater #feedback #please #Thanks 

#CalmingNature
kavikumar3914

Kumar surya

Super Creator