एक पल की तेरी मुस्कान मुझे रोज सताया करती है तूने ही की थी मोहब्बत मुझे रोज बताया करती है जो छोड़ चली जाए वो लौट क्यों नहीं आया करती है हमारी सच्ची मोहब्बत को वो क्यों ठुकराया करती है सबके सामने हमें क्यों वो बदनाम बताया करती है जरूरत पड़ने पर क्यों वो प्यार जताया करती है मेरे पूछने पर वो क्यों मजबूरी बताया करती है क्यों वो गुम नाम बनकर आवाज़ लगाया करती है पत्थर बने दिल को मेरे हरबार पिघलाया करती है क्यों एक अनजान सी लड़की मुझे रुलाया करती है क्यों हरकोई एक पल मे अपना सा बन जाता है फिर धीरे-धीरे वो अपना रंग दिखाता है क्यों ऐसे ख्याल मेरे मन मे आते है पता नहीं क्यों सब मुझको गलत बताते है ©Kumar मुझको गलत बताते है #Like #share #comments #followme #Lovefilling #nojotocreater #feedback #please #Thanks #CalmingNature