Nojoto: Largest Storytelling Platform

*लहजा_ए_हुरमत से*शिरीन रिश्ते संभल जाते है *लफ्ज_ए

*लहजा_ए_हुरमत से*शिरीन रिश्ते संभल जाते है
*लफ्ज_ए बेहुरमत से अपने भी बदल जाते है//१

बमुश्किल गुजरता है*हिज्रे वक्त,कि अपनो के
लगाव से,ये वक्त पल में संभल जाते है//२

*बदगुमानी में हम क्या,क्या नहीं करते,कि
तोड़ के दिल,अपनो का,आगे निकल जाते है//३

*जुल्मत ने बुझा डाले कई चिराग*सहर न हुई,
देखते देखते*बस्ती_ए_नशेमन जल जाते है//४

*दस्त पे दस्त धरे,कब सुलझे है*मसाइल
भला चश्म बंद करने से हादसे टल जाते है//५

"शमा"कब लौटकर आते हैं छोड़कर जाने वाले
ये तो*दिलासे की बात है,कि हम कल आते हैं//६

©shama writes Bebaak #lifeTravel *लहजा_ए_हुरमत से*शिरीन रिश्ते संभल जाते है*लफ्ज_ए बेहुरमत से अपने भी बदल जाते है//१
आदरभाव के संबोधन *मधु*अनादर के बोल

बमुश्किल गुजरता है*हिज्रे वक्त,कि अपनो के लगाव से,ये वक्त पल में संभल जाते है//२
*जुदाई,विरहका समय

*बदगुमानी में हम क्या,क्या नहीं करते,कि तोड़ के दिल,अपनो का,आगे निकल जाते है//३
*शक*बुरी सोच

#lifeTravel *लहजा_ए_हुरमत से*शिरीन रिश्ते संभल जाते है*लफ्ज_ए बेहुरमत से अपने भी बदल जाते है//१ आदरभाव के संबोधन *मधु*अनादर के बोल बमुश्किल गुजरता है*हिज्रे वक्त,कि अपनो के लगाव से,ये वक्त पल में संभल जाते है//२ *जुदाई,विरहका समय *बदगुमानी में हम क्या,क्या नहीं करते,कि तोड़ के दिल,अपनो का,आगे निकल जाते है//३ *शक*बुरी सोच #nojotohindi #nojotoapp #parinde #nojototeam #shamawritesBebaak

22,413 Views