Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां सही कही तुमने तुम्हारी ज़िंदगी इक कविता है तुम

हां सही कही तुमने
तुम्हारी ज़िंदगी इक कविता है
तुम्हारे शब्दों में गहरी आत्मीयता है,
अन्तर्मन को स्पन्दित करते,
शब्द तुम्हारे, भरे प्यार से
भावों को आंदोलित कर जाते,
शब्द तुम्हारे, लदे दुलार से,
राह बताने की कोशिश करते
शब्द तुम्हारे, कुछ समझा जाते,
शब्दों के माध्यम से मन को
छू जाते हैं प्यार से
तुम सदा सुखी रहो यही कामना,
तुम्हे सफलता मिले,ईश्वर से प्रार्थना।। Dedicating a #testimonial to Psychic Priya
हां सही कही तुमने
तुम्हारी ज़िंदगी इक कविता है
तुम्हारे शब्दों में गहरी आत्मीयता है,
अन्तर्मन को स्पन्दित करते,
शब्द तुम्हारे, भरे प्यार से
भावों को आंदोलित कर जाते,
शब्द तुम्हारे, लदे दुलार से,
राह बताने की कोशिश करते
शब्द तुम्हारे, कुछ समझा जाते,
शब्दों के माध्यम से मन को
छू जाते हैं प्यार से
तुम सदा सुखी रहो यही कामना,
तुम्हे सफलता मिले,ईश्वर से प्रार्थना।। Dedicating a #testimonial to Psychic Priya