Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या लिखूं, नीले आसमानी बदलो के बारे में लिखूं या

क्या लिखूं,
नीले आसमानी बदलो के बारे में लिखूं
या लिखूं बहती नदियों के बारे में
ऊंचे नीचे पहाड़ियों को लिखूं
या लिखूं गिरते झरनों के बारे में
इन हसीन वादियों के बारे में लिखूं
या लिखूं समतल मैदानों पे
मस्त मगन उड़ते पक्षियों पे लिखूं
या लिखूं दौड़ते भागते मृग के झुंड पे
हे प्रकृति!
तू ही बता क्या लिखूं ।

©Aditya Raj
  #Nature #NatureLove #NatureBeauty #BeautyofNature