Nojoto: Largest Storytelling Platform

White 27. एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से कहती है, "त

White 

27. एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से कहती है, "तुम्हारे होने से मेरे जीवन में रोशनी आ गई है।"
   बॉयफ्रेंड: "वाह, तो क्या मैं तुम्हारी लाइट हूँ?"
   लड़की: "नहीं, तुम्हारे जाने के बाद ही रोशनी आ जाती है!"

28. एक आदमी अपनी पत्नी से कहता है, "तुम्हारी बात सुनकर मेरा दिल धड़कने लगता है।"
   पत्नी: "वाह, क्या बात है, कब तक?"
   आदमी: "हाँ, तब तक जब तुम मेरे पैसों का ख़र्चा ना करो!"

29. एक लड़का अपने दोस्त से कहता है, "मेरी गर्लफ्रेंड कितनी सेंसिटिव है।"
   दोस्त: "वाह, क्या बात है, कैसे?"
   लड़का: "हाँ, उसके हाथ के फोन का पासवर्ड भी वही है जो मेरा बर्थडे!"

30. एक आदमी अपनी बीवी से कहता है, "तुम्हारे बिना मेरा जीना अधूरा है।"
   बीवी: "ओह, तो तुम अब मुझे कहाँ ले जाना चाहते हो?"
   आदमी: "अब तो बस बैंक से लोन लेकर रह गया हूँ!"

©Amit Kumar
  #safar #Funny #Fun #Comedy #jokes #Amitkumarjokes