Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी सांसो में मेरे दिल में बस तेरा ही बसेरा था, आ

मेरी सांसो में मेरे दिल में बस तेरा ही बसेरा था,
आती-जाती हर सांस में नाम बस एक तेरा था।

मेरी जिंदगी महफूज थी तेरे ही प्यार के साए में,
तुझको भी तो मुझसे प्यार बहुत ही गहरा था।

जाने क्यों तू राह-ए-वफा छोड़ कर बेवफा हो गया,
दर्द की लहर उठने लगी जहां खुशियों का ठिकाना था।

हर लहर आते जाते तेरी बेवफाई सुनाती रहती है,
दिल को क्यों तोड़ दिया यह दिल तो बस तेरा ही था।

तेरे साथ जिंदगी बिताने के सपने देखने लगा था दिल,
तूने तो जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था।

 ♥️ Challenge-503 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
मेरी सांसो में मेरे दिल में बस तेरा ही बसेरा था,
आती-जाती हर सांस में नाम बस एक तेरा था।

मेरी जिंदगी महफूज थी तेरे ही प्यार के साए में,
तुझको भी तो मुझसे प्यार बहुत ही गहरा था।

जाने क्यों तू राह-ए-वफा छोड़ कर बेवफा हो गया,
दर्द की लहर उठने लगी जहां खुशियों का ठिकाना था।

हर लहर आते जाते तेरी बेवफाई सुनाती रहती है,
दिल को क्यों तोड़ दिया यह दिल तो बस तेरा ही था।

तेरे साथ जिंदगी बिताने के सपने देखने लगा था दिल,
तूने तो जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था।

 ♥️ Challenge-503 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।