बच्चों की जिद के आगे इंसान तो क्या कभी- कभी भगवान को भी झुकना पड़ता है, अक्ल का सही इस्तेमाल करके हम हर मुश्किल का सरलता से हल निकाल सकते हैं। पर अगर मांँ-बाप चाहे तो बिना किसी नुकसान के बच्चे की हर जिद्द पूरी कर सकते हैं, अक्ल बड़ी या भैंस में भैंस शरीर से बड़ी होती है पर अक्ल से हर काम पूरा कर सकते हैं। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_155 👉 अक़्ल बड़ी या भैंस मुहावरे का अर्थ --- शारीरिक शक्ति का महत्व कम होता है, बुद्धि का अधिक। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।